नशे का गारंटीड खात्मा
नशा पूरे परिवार के नाश का कारण
ये तो सभी जानते हैं कि आखिर नशा है क्या। और ये भी कि इसके कितने नुकसान हैं। ये जानते हुए भी लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर धड़ाधड़ नशा करने से नहीं चूकते।यहां तक सरकार भी उन्हें आजादी से नशीले पदार्थ उपलब्ध करा रही है जो की निंदनीय है।
शराब के पीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ होती हैं। इससे मनुष्य हरदम दुःखी होता है। नए नए रोग होते हैं देवता भी मनुष्य जीवन को तरसते हैं क्योंकि मोक्ष मनुष्य जीवन में ही हो सकता है और परमात्मा का विधान है कोई भी नशा करने वाला मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकता और आप इस अनमोल जीवन को शराब पीने में बर्बाद कर रहे हो।
अगर आप नशा त्यागने का मानस बना चुके हैं तो सबसे पहले संत रामपाल जी महाराज के द्वारा लिखी हुई पुस्तक ज्ञानगंगा पढ़िए
https://www.jagatgururampalji.org/gyan_ganga_hindi.pdf
https://www.jagatgururampalji.org/gyan_ganga_english.pdf
Comments
Post a Comment
नई-नई अध्यात्मिक प्रमाणित जानकारियों के लिए हमसे जरूर जुड़िए